पिस्टल के दम पर डरा धमका कर मारपीट करने वाला दबंग लगा पुलिस के हाथ

पिस्टल के दम पर डरा धमका कर मारपीट करने वाला दबंग लगा पुलिस के हाथ

नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित होशियापुर गांव के गली नंबर-4 में गत दिन सुबह सफाई कर्मी के कूड़ा उठाने वाली हाथ गाड़ी से फॉर्च्यूनर कार सवार दबंग व्यक्ति की कार हल्की सी टच क्या हो गई कार सवार शख्स इतना आग बबूला हो गया कि दबंग व्यक्ति कार से उतरते ही उसने प्राधिकरण के अधीन संविदा पर कार्य करने वाले साधारण सफाई कर्मी के साथ अभद्रता करते हुए उसपर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाए जहां पीड़ित सफाई कर्मी द्वारा दबंग व्यक्ति से सहमे हुए लहजे में कहता नजर आ रहा कि मैंने आपसे कुछ कहा इस बीच फिर से दबंग शख्स ने उसपर हाथ उठाया और उसके गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया और मारपीट करने के बाद अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसे जाते जाते अपनी धौंस दिखाने लगा।

इस मारपीट के प्रकरण को पीड़ित सफाईकर्मी के साथी ने बगल में खड़े होकर अपने मोबाइल के कैमरे में चुपके से कैद कर लिया। जिसके बाद उसने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

जाहिर है कि पुलिस को वीडियो प्राप्त होते ही गंभीरता को देखते हुए वीडियो के आधार से मैनुअल इंटेलिजेंस एवं लोकल इनपुट पुलिस के सहयोग से मारपीट करने वाले दबंग शख्स को नोएडा सेक्टर 50 से लाइसेंसी पिस्टल और फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा दबंग शख्स से पूछताछ की गई तो उसने जानकारी दी कि वह सेक्टर 63 थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर गांव से होशियापुर गांव में अपनी पत्नी से बात करते हुए गली के अंदर आ रहा था जहां उसकी कहासुनी के दौरान ये मामला घटित हुआ।

नोएडा सेक्टर 49 थाना पुलिस द्वारा व्यक्ति को संबंधित धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top