मां की हत्या करने वाला इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

मां की हत्या करने वाला इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र। जिले के ओबरा क्षेत्र में पुलिस ने करीब डेढ वर्ष पूर्व मां की हत्या कर फरार चल रहे 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया पिछले साल सात अप्रैल को क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास झारखंड के पलामू जिले के मूल निवासी खेदू भुइया ने घरेलू विवाद में अपनी सगी मां पुचिया देवी (54) की हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में ओबरा थाने पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये सोनभद्र पुलिस ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। सोमवार को पुलिस टीम को सूचना मिली की कि अभियुक्त बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास किसी कार्य से आया हुआ है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top