फायरिंग कर दहशत फैलानें वाले ने अब किया पुलिस का मुकाबला-मुठभेड में.

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रामराज पुलिस के बहादुरपुर गांव में मकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुकाबला कर रहे बदमाश को जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के कब्जे से बाइक, 312 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी जानसठ तथा थाना अध्यक्ष रामराज के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर देवकीनंदन, सब इंस्पेक्टर जीतन सिंह, हेड कांस्टेबल विजय मावी, हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह और कांस्टेबल मनीष कुमार की टीम ने 2 जुलाई को बहादुरपुर गांव में भूपेंद्र के मकान पर फायरिंग करने वाले प्रताप चौधरी पुत्र नरेश निवासी हुसैनपुर थाना रामराज को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब 2 जुलाई को ग्राम बहादुरपुर में हुई फायरिंग की घटना के अंतर्गत गोली चलाने वाले की बाबत पुलिस टीम को मुखबिर से पता चला कि आरोपी देवल गांव की तरफ से नहर पटरी के रास्ते आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने जमालपुर नहर पुल पर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए व्यक्ति को जब रुकने का इशारा किया तो अचानक पुलिस को देखकर वह अपनी बाइक को तेजी से वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई, जिसके चलते वह अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। बदमाश द्वारा किए गए फायर की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने बदमाश को फायरिंग कर आत्म समर्पण की वार्निंग दी, परंतु बदमाश पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और उसने दोबारा से पुलिस पर गोली चला दी।
जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने जब सूक्ष्म फायरिंग की तो पुलिस की एक गोली प्रताप चौधरी के दाएं पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से बाइक, 312 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल हुए प्रताप को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।