राकेश टिकैत के सिर इनाम रखने वाले ने फिर जारी किया वीडियो

राकेश टिकैत के सिर इनाम रखने वाले ने फिर जारी किया वीडियो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर₹500000 का इनाम देने का ऐलान करने वाले व्यक्ति ने एक नया वीडियो जारी कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह मुख्यमंत्री के बजाय राकेश टिकैत के लिए काम कर रही है।

सोमवार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर₹500000 का इनाम देने की घोषणा करने वाले भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया है।

आगरा और मेरठ के जानी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद अमित चौधरी की ओर से जारी किए गए तकरीबन 2 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में कहा है कि मेरे ऊपर मुकदमा लिखा गया है। इससे यह बात साबित हो गई है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए नहीं बल्कि राकेश टिकट के लिए काम कर रही है।

क्योंकि राकेश टिकैत जब देश के लिए उल्टा सीधा बोलते हैं और भारत माता को ठेस पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की कोई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है, लेकिन जब मैं इस बात को कहता हूं कि इस तरह के बयान देने वाले लोगों का सिर कलम कर देना चाहिए जो एक आतंकवाद के रूप में काम कर रहे हैं, तो मेरे खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top