यूट्यूबर के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा

नई दिल्ली। चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद कई गैंगस्टर पर पुलिस की शक की निगाहें जा रही थी। बताया जाता है कि सुबह-सुबह बदमाशों ने एल्विश यादव के घर पर कई मिनट में ही दर्जन भर राउंड गोलियां चलाकर हमला किया था हालांकि उस वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके परिवार के बाकी सदस्य घर पर ही मौजूद थे।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त शुरू कर दी थी। पुलिस की इसी शिनाख्त में फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले इशांत उर्फ ईशु गांधी की पहचान हो गई थी। बताया जाता है कि तब से ही फरीदाबाद क्राइम ब्रांच इशांत उर्फ ईशु गांधी को अरेस्ट करने की तलाश में घूम रही थी। बताया जाता है कि इसी बीच इशांत और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में ईशांत ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में इशांत रूप घायल अवस्था में गिरफ्तार हो गया है।