युवती से छेड़छाड़ करने वाला पुलिस से भिड़ा- मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर

युवती से छेड़छाड़ करने वाला पुलिस से भिड़ा- मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में शामली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने अपनी टीम के साथ मिलकर थानाक्षेत्रान्तर्गत छेडछाड की घटना मे वांछित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त पुलिस कार्यवाही में घायल/गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किए।

गौरतलब है कि दिनाँक 25.09.2025 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत बुढाना बस स्टैण्ड़ के पास अभियुक्त द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना कारित की गयी थी । घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 496/25 धारा 74/115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शामली को निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में दिनाँक दिनांक 25.09.2025 को पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली थाना कोतवाली शामली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान एक अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अजय उर्फ पाठा पुत्र यशपाल निवासी ग्राम बहावडी थाना कोतवाली शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में घायल/ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । घायल बदमाश अजय उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी शामली भेजा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top