व्यापारी से 25 लाख रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने थमाया यमलोक का टिकट

व्यापारी से 25 लाख रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने थमाया यमलोक का टिकट

लखनऊ। खुद को कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का गुरु बताकर बिजनेसमैन से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद देर कर दिया है। मारे गए बदमाश पर ₹50000 रुपए का इनाम घोषित था ।

गौरतलब है कि गाजियाबाद में बिजनेसमैन अभिषेक गोयल का लोहे का बिजनेस है। बताया जाता है कि बीते 17 सितंबर को एक अज्ञात फोन नंबर से अभिषेक गोयल के मोबाइल पर फोन आया था और उसने खुद को कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का गुरु बताते हुए 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। बताया जाता है कि कॉल करके रंगदारी मांगने वाले बलराम ठाकुर ने अभिषेक गोयल को धमकी दी थी कि यदि 25 लाख रुपए नहीं दिए गए तो वह अभिषेक गोयल और उनके पिता को गोली मार देगा।

बताया जाता है कि धमकी मिलने के बाद बिजनेसमैन अभिषेक गोयल ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ से संपर्क किया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा देते हुए जल्द ही बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करने की का भरोसा दिलाया था।

बताया जाता है कि अभिषेक गोयल को धमकी देने वाले बदमाश का पता लगाते हुए गाजियाबाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच गाजियाबाद पुलिस ने धमकी देने वाले बदमाश बलराम ठाकुर पर ₹50000 का इनाम भी घोषित कर दिया था। बताया जाता है कि बीती रात गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि वेव सिटी के अंडरपास के इलाके में बलराम ठाकुर घूम रहा है। इस पर पुलिस पार्टी ने उसे घेर लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने उसे जब पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बलराम ठाकुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बताया जाता है कि पुलिस उसकी उसे घायल अवस्था में अस्पताल में लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top