भूमाफिया से यारी इंस्पेक्टर को पड़ी भारी-हर महीने 2 लाख लेने वाले....

कानपुर। भूमाफिया से यारी इंस्पेक्टर को भारी पड़ गई है। भूमाफिया को पनाह देने और उससे यारी निभाने के मामले में रावतपुर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को पुलिस विभाग की ओर से अवैध वसूली के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी से यारी निभाने और उसे पनाह देने के मामले में रावतपुर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन महाकाल के दौरान अफसरों के निर्देश के बावजूद सस्पेंड किया गया इंस्पेक्टर भू माफिया गजेंद्र सिंह नेगी को गिरफ्तारी से बचा रहा था। जिस पर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि सस्पेंड किया गया इंस्पेक्टर भू माफिया को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उससे हर महीने₹200000 ले रहा था। शिकायत के बाद हुई विभागीय जांच में सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर एवं आरोपी भू माफिया के बीच कई कई घंटे की बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी है।
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है।