रात भर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा जंगल - 7 बदमाश हुए लगंडे

मुजफ्फरनगर । जनपद में नए कप्तान में के रूप में आए आईपीएस अफसर संजय कुमार वर्मा को मुजफ्फरनगर पुलिस एनकाउंटर दर एनकाउंटर करते हुए सलामी दे रही है। बीती रात भी रात भर गोलियों की तड़तड़ाहट से मुजफ्फरनगर का जंगल गूंजता रहा। जब नतीजा आया तो 7 बदमाश पुलिस का पुलिस के पीतल का मजा सकते हुए लंगड़ा कर चलते हुए दिखाई दे रहे थे।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह की सहारनपुर के डीआईजी के रूप में पोस्टिंग होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इटावा के एसएसपी के रूप में काम कर रहे संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का नया पुलिस कप्तान बनाकर भेजा था । एसएसपी संजय कुमार वर्मा के चार्ज संभालते ही मुजफ्फरनगर पुलिस के अलग-अलग थाना प्रभारियों ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर नए कप्तान को सलामी देने का काम किया था। बीती रात भी मुजफ्फरनगर पुलिस के खतौली, फुगाना, शाहपुर, जानसठ और बुढ़ाना थाना प्रभारियों ने रात भर मुजफ्फरनगर के जंगल को गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजाए हुआ रखा । जब मुठभेड़ समाप्त हुई तो 7 बदमाश अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस के पीतल का मजा चलते हुए लंगड़ाते हुए दिखाई दिए।

सबसे पहले हम बात करेंगे मुजफ्फरनगर के खतौली के थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा की। बृजेश कुमार शर्मा और उनकी पुलिस टीम का बीती रात थाना इलाके के गंग नहर पटरी पर लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुकाबला हो गया। बदमाशों ने जब पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने इरफान पुत्र हमीद उर्फ हामिद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इरफान के खिलाफ खतौली थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं ।

अभी खतौली पुलिस का एनकाउंटर पुलिस के वायरलेस सेट पर गूंज ही रहा था कि मुजफ्फरनगर की फुगाना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिस पर ग्राम हबीबपुर मार्ग पर मोड़ के पास बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इन बदमाशों ने खेतों में भागते समय पुलिस पार्टी पर फिर से फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने भी पुनः जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ समाप्त हुई तो पुलिस टीम ने इरफान पुत्र इनाम व यूनुस पुत्र इरफान निवासी गण कैली थाना दौराला, जनपद मेरठ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन घायल बदमाशों में इरफान के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। इस मुठभेड़ में फुगाना थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार गौड, जय प्रताप सिंह, उमेश बघेल, प्रेम कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, राहुल कुमार , मनीष कुमार, सौरभ कुमार व विनोद कुमार शामिल रहे ।
इसके बाद शाहपुर थाने के इंस्पेक्टर जयसिंह भाटी तथा उनकी पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में शाहपुर थाना इलाके के धनायन मोड पर चेकिंग कर रही थी जब पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अरमान पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो गया। अरमान के खिलाफ भी शाहपुर थाने में विभिन्न धाराओं के नौ मुकदमे पंजीकृत हैं । इस एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, हेड कांस्टेबल ललित कुमार,कांस्टेबल शिवम कुमार, दिनेश कुमार व अरुण कुमार शामिल रहे । बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में घायल बदमाश अरमान थाना शाहपुर का टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

मुजफ्फरनगर जिले के जंगलों में गोलियों की तड़तड़ाहट लगातार जारी रही। अब नंबर था जानसठ पुलिस का। जानसठ थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा और उनकी टीम को जब सूचना मिली कि थाना इलाके के ग्राम भलवा के पास एक बंद पड़े कोल्हू पर कुछ बदमाश इकठ्ठा है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपनी घेराबंदी होते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाई जिसमें जावेद पुत्र खलील निवासी सीकरी थाना भोपा व जावेद उर्फ बबलू पुत्र इरशाद निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एक हीरो पैशन मोटरसाइकिल, एक डीलक्स मोटरसाइकिल व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मोहित तेवतिया, पुष्पेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल अमित, नीटू सिंह, जीत सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार , राहुल कुमार शामिल रहे।
इसके बाद एनकाउंटर दर एनकाउंटर में जुटी बुढाना पुलिस का नंबर था। बताया जाता है कि बुढ़ाना थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा और उनकी टीम जब इनामी बदमाशों की तलाश में गश्त पर थी तब उनका आमना सामना मतलूब पुत्र इस्लाम निवासी पीर शाह विलायत कस्बा बुढ़ाना से हो गया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई तो मतलूब पुलिस के पीतल का मजा चखते हुए लंगड़ा कर चलता हुआ दिखाई दिया। बताया जाता है कि मतलूब गौकशी के एक अभियोग में वांछित था तथा उस पर वर्तमान में 10 हजार रूपये का इनाम भी था। इसको गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, संदीप चौधरी, छविकांत, गोविंद चौधरी, हेड कांस्टेबल मनोज, संजय, नीरज त्यागी, निर्देश कुमार, कांस्टेबल गौरव पूनिया, नकुल सांगवान, मोहित कुमार व राजवीर सिंह शामिल रहे।