पुलिस का मुकाबला कर रहे गोकश को मुठभेड़ में लगी गोली

पुलिस का मुकाबला कर रहे गोकश को मुठभेड़ में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गोकशों एवं गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस की गोकश के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित गोकश गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहा निरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थाना प्रभारी खतौली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर आरिफ अली, सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर आकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल मनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल शीतल देव, हैड कांस्टेबल धनेश नागर, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल सोबिर और कांस्टेबल अजीत कुमार के साथ तहसील कट के पास बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे थे।

उन्होंने बताया है कि इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आ रहे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परंतु बाइक सवार अपनी गाड़ी को मोड़कर भागने लगा। लेकिन भागने की हड़बड़ाहट में कुछ दूर जाकर उसकी बाइक फिसल गई।


पीछा कर रही पुलिस टीम ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में जाकर लग गई। पुलिस ने लहू लुहान हुए बदमाश को दबोच कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी ने बताया है कि बदमाश की पहचान इरफान पुत्र हमीद उर्फ हामिद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली के रूप में हुई।

एसपी सिटी में बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए गोकश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

एसपी सिटी में बताया है कि पकड़े गए गोकश के खिलाफ खतौली थाने पर तकरीबन आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।

Next Story
epmty
epmty
Top