कमिश्नर ने डीएम व SSP के साथ पैदल भ्रमण कर कांवड़ियों से पूछी कुशलक्षेम

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त ने आज जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का पैदल चलते हुए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और शिव भक्तों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ कांवड़ यात्रा मारकर पैदल चलते हुए निरीक्षण किया और कावड़ियों की सुरक्षा के लिए किए गए बंदोबस्तों का निरीक्षण किया।

इस दौरान सहारनपुर मंडलायुक्त ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर तेजी के साथ बढ़ रहे शिव भक्तों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया।

इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन कांवड़ यात्रा 2025 को निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न कराने को पूरी तरह से कटिबद्ध है, जिसके चलते कांवड़ यात्रा मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।