शादी से इंकार पर छात्रा को गोली मारकर भागे आरोपी को लगी पुलिस की गोली

मैनपुरी। मंदिर में पूजा अर्चना कर रही बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को शादी से इनकार पर गोली मारकर भागे आरोपी को पुलिस ने दौड़ धूप कर 3 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मुकाबला करते आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल हुए आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि सवेरे के समय कोतवाली क्षेत्र के शिव मंदिर में पूजा कर रही बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा दिव्यांशी को गोली मार कर भागे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि गोली मारकर भागे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की तीन टीम गठित की गई थी। सूचना पर पुलिस ने जब आरोपी की घेराबंदी की तो वह बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन इस दौरान हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई और वह जमीन पर गिर पड़ा।
उन्होंने बताया है कि इसके बाद आरोपी पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने जब आत्मरक्षा में फायर किया तो एक गोली आरोपी के पैर में जाकर लग गई।
उन्होंने बताया है कि आरोपी की पहचान कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राहुल दिवाकर के रूप में हुई है, घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।