आरोपी चल रहे थे फरार- दो थानों की पुलिस ने 4 को भेजा जेल

आरोपी चल रहे थे फरार- दो थानों की पुलिस ने 4 को भेजा जेल

शामली। एसपी एनपी सिंह के नेतृत्व में थाना झिंझाना व कैराना पुलिस द्वारा वांछित, वारण्टी, एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारंटी/एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना झिंझाना व कैराना पुलिस द्वारा वारंटी/एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 4 एनबीडब्ल्यू/वारण्टी अभियुक्त रिंकु पुत्र विमल निवासी ग्राम अहमदगढ थाना झिंझाना जनपद शामली, राजेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मस्तगढ थाना झिंझाना जनपद शामली, जग्गा पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम खानपुर जाटान थाना झिंझाना जनपद शामली, दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र अलीहसन निवासी मौहल्ला आलकलां थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

Next Story
epmty
epmty
Top