फरार चल रहा गैंगस्टर मुठभेड़ में घायल कर किया गिरफ्तार- अवैध शस्त्र...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत जनपद की थाना तितावी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की गई है।
रविवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी फुगाना ऋषिका सिंह एवं थाना अध्यक्ष तितावी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रोहित चौधरी, हेड कांस्टेबल गौरव राणा, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल अजीत कुमार एवं कांस्टेबल संजय कुमार की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे शाहबाज पुत्र अबरार निवासी कुल्हेडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात ने बताया कि वंचित बदमाश के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब तितावी पुलिस नंगला पिथौरा से छतेला जाने वाले रास्ते पर पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध गाड़ियों एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आती दिखाई दी बिना नंबर की बाइक को रुकने का इशारा किया गया।
लेकिन बाइक सवार पुलिस को चेकिंग करती देखकर अपनी बाइक को मोड़कर भागने लगा। इस दौरान हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई और वह जमीन पर जा गिरा।
इसी दौरान बाइक सवार पैदल ही फायरिंग करता हुआ खेत में भाग गया, पुलिस ने घेराबंदी की तो खुद को घिरता हुआ देखकर उसने दोबारा से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब सूक्ष्म फायरिंग की तो शाहबाज गोली लगने से घायल हो गया। लहू लुहान हुए शाहबाज को दबोच कर पुलिस ने उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी देहात ने बताया है कि घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा दो खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर की डिस्कवर बाइक बरामद की गई है।