आतंकी साजिश नाकाम-ठिकाना ढूंढकर किया ध्वस्त-IED व...

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने नए साल से पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने को ढूंढ कर उसका पर्दाफाश कर ध्वस्त उसे कर दिया है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के इस ठिकाने से आईईडी एवं कारतूस बरामद किए हैं।
बुधवार को अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इंडियन आर्मी की 2 राष्ट्रीय राइफल्स, कुंजर और पट्टन की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप एवं जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उत्तरी कश्मीर के बारामूला के जंगल में खरपोरा गांव के पास घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया था।
इस दौरान की गई सर्च में जंगल में एक आतंकी ठिकाना दिखाई दिया, तलाशी लिए जाने पर आतंकियों के इस ठिकाने से एक-47 के 53 कारतूस और गोला बारूद के अलावा अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी ठिकाने से जब्त किए गए सामान में एक प्रेशर कुकर भी मिला है, जिसमें मोटरसाइकिल की बैटरी लगी हुई थी। सुरक्षा बलों ने अंदेशा जताया गया है कि यह एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का हिस्सा थी।
आतंकियों के ठिकाने से इसके अलावा एक नेल कटर, एक कंघी, एक प्लास, एक चाकू एक डायरी एक तस्बीह तथा एक अतिरिक्त बैटरी के अलावा बिजली के तार भी मिले हैं।
यह सभी सामान एक छोटे डस्टबिन में पैक करने के बाद प्रेशर कुकर के भीतर छुपाया गया था, जिससे पता चलता है कि इन्हें तोड़फोड़ में इस्तेमाल के लिए इधर-उधर से इकट्ठा कर यहां पर रखा गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आतंकियों के ठिकाने से बरामद हुए प्रेशर कुकर डिवाइस को ब्लास्ट कर दिया गया है।


