लोन ले लो लोन-एडवांस लेकर फोन किए बंद- अब देखी थाने की हवालात

लोन ले लो लोन-एडवांस लेकर फोन किए बंद- अब देखी थाने की हवालात

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने ऑनलाइन लोन फ्रॉड के मामले का खुलासा करते हुए कागजी कार्यवाही के नाम पर कई महिलाओं से दो-दो हजार रुपए एडवांस लेकर अपने फोन बंद कर लेने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, नंबर प्लेट, फर्जी वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल फोन, फर्जी मोहर, फर्जी सिम कार्ड आदि साजो सामान बरामद किया गया है।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव की अगवाई में खतौली कोतवाल दिनेश चंद्र के नेतृत्व में खतौली पुलिस के सब इंस्पेक्टर आरिफ अली, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, कांस्टेबल बलवीर सिंह, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार तथा एसओजी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहित सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय सोलंकी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र त्यागी, हेड कांस्टेबल गुरनाम सिंह और कांस्टेबल रवि राणा की टीम ने भोले भाले ग्रामीणों के साथ लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई उस समय की गई है जब पुलिस को पता चला कि थाना क्षेत्र के फहीमपुर खुर्द गांव में रहने वाली महिला के साथ अन्य महिलाओं से सीमा माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 50 50 हजार रुपए का लोन दिलाने के नाम पर दो- दो हजार रुपए एडवांस लेने के बाद फोन बंद कर फरार हुए राकेश, आदित्य और राहुल के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि महिलाओं से ठगी करके फरार हुए तीन व्यक्ति शाहपुर राजबाहे के पास खड़े हुए हैं और कहीं जाने की फिराक में है।

मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने राजबाहे के किनारे खड़े मिले तीन लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए लोगों के कब्जे से 17 फर्जी आधार कार्ड, तीन जोड़ी फर्जी नंबर प्लेट, 8 फर्जी वोटर आईडी कार्ड, नो मोबाइल फोन, दो फर्जी मोहर, दो स्टाम्प पैड, पांच फर्जी सिम कार्ड, दो बिल बुक, नो डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, 31 एसएमसी कंपनी के आईडी कार्ड, तीन बाइक तथा 4270 नगद बरामद किए।

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर राहुल सिंह पुत्र भुनेला सिंह निवासी गांव एवं पोस्ट बबुरा थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर, विक्रम सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी ग्राम छोटा बांस थाना रादौर जिला यमुनानगर तथा साजन खान पुत्र इरफान खान निवासी ग्राम बैडी खजूरी थाना रादौर जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है और वह शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर जनपदों के गांव में जाकर भोली भाली महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर इकट्ठा करने के बाद उनसे फाइल चार्ज एवं बीमा आदि के नाम पर दो- दो हजार रुपए लेकर ठगी कर लेते हैं।

आज वह यहां से अपना बोरिया बिस्तर समेटकर अन्यत्र भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top