अचानक इस थाने में पहुँच गए SSP जानिये फिर क्या हुआ

अचानक इस थाने में पहुँच गए SSP जानिये फिर क्या हुआ

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


गौरतलब है कि दिनांक 23.08.2025 को मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।


साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना परिसर में खडी पुलिसकर्मी की माडिफाइड साइलेन्सर लगी बुलेट मोटर साईकिल का चालान करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि पुलिसकर्मी हो या आमजनमानस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर डा0 रविशंकर, प्रभारी निरीक्षक चरथावल जसवीर सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top