चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- यह दरोगा भेजे यहां से वहां

चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- यह दरोगा भेजे यहां से वहां

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने एवं पुलिस प्रशासन में सक्रियता लाने के दृष्टिगत दो दर्जन से अधिक दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दो दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं।

एसएसपी दफ्तर की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक कहटौली चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को एसएसपी ने पुलिस लाइन में भेजा है। सब इंस्पेक्टर मोहम्मद उस्मान को थाना सदर बाजार से हटाकर थाना मिर्जापुर पर तैनात किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से तबादला किए गए दरोगाओं की सूची इस प्रकार है....

सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार– चौकी प्रभारी कहटौली से पुलिस लाइन

सब इंस्पेक्टर मो.उस्मान– थाना सदर बाजार से थाना मिर्जापुर

सब इंस्पेक्टर निरेश सिंह–थाना सदर बाजार से थाना बड़गांव

सब इंस्पेक्टर जगत सिंह– थाना कोतवाली देहात से थाना सदर बाजार

सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह– थाना कोतवाली देहात से थाना नागल

सब इंस्पेक्टर राजकुमार– थाना कोतवाली देहात से थाना बेहट

सब इंस्पेक्टर देशपाल सिंह– महिला थाना से थाना तीतरों

सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर– थाना गागलहेड़ी से थाना नानौता

सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार– थाना फतेहपुर से थाना कोतवाली देहात

सब इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह– थाना देवबंद से थाना कोतवाली देहात

सब इंस्पेक्टर शेषपाल सिंह–थाना देवबंद से थाना फतेहपुर

सब इंस्पेक्टर शिव कुमार– चौकी प्रभारी जटौली पाडल से थाना गागलहेड़ी

सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार– थाना नकुड़ से थाना सरसावा

सब इंस्पेक्टर प्रमोद गिरि–थाना सरसावा से थाना रामपुर मनिहारान

सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार तोमर–थाना रामपुर मनिहारान से थाना देवबंद

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार– थाना रामपुर मनिहारान से थाना नकुड़

​​​​​​​सब इंस्पेक्टर राम किशन राणा– थाना गागलहेड़ी से पुलिस लाइन

सब इंस्पेक्टर विनेश कुमार शर्मा–थाना नानौता से थाना मिर्जापुर

सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा– थाना नानौता से थाना रामपुर मनिहारान

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र– थाना नानौता से थाना बेहट

सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह– थाना तीतरों से महिला थाना

सब इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह– थाना तीतरों से थाना नानौता

​​​​​​​सब इंस्पेक्टर अरुणवीर– थाना बेहट से थाना सदर बाजार

सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार– थाना बेहट से थाना देवबंद

सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह– थाना मिर्जापुर से थाना गागलहेड़ी

सब इंस्पेक्टर रामसेवक सिंह– थाना मिर्जापुर से थाना कोतवाली देहात

Next Story
epmty
epmty
Top