SSP की जनसुनवाई- फरियादियों की सुनी समस्याएं

SSP की जनसुनवाई- फरियादियों की सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं एवं शिकायतों को सुनकर उनके एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। इस दौरान रिस्पांस टीम भी मौके पर भेजी गई।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस दफ्तर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना।


जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए और कहा कि मौके पर पहुंचकर पीड़ित की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थानों पर जनसुनवाई एवं महिला हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाए जिससे पीड़ित और शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से अपने थाना क्षेत्र से पुलिस दफ्तर में आने की जरूरत नहीं पड़े।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उसका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

Next Story
epmty
epmty
Top