SSP का मिशन धरपकड़- मुठभेड़ में लुटेरे अरशद को लगी गोली

SSP का मिशन धरपकड़- मुठभेड़ में लुटेरे अरशद को लगी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। लूट, चोरी और हत्या के प्रयास समेत 15 से अधिक मुकदमों से सुसज्जित बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। भौरा कलां थाना क्षेत्र पुलिस के साथ हुए इस एनकाउंटर में गोली लगने से कुख्यात अरशद घायल हो गया। इस दौरान उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से बरामद हुई बाइक से विद्युत उपकरणों के कुछ हिस्से भी अपने कब्जे में लिए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे बदमाशों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना भौंरा कला पुलिस की बीती रात उस समय बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की लूट, चोरी और हत्या के प्रयास सहित 15 से अधिक मुकदमों से सुसज्जित अरशद अपने साथी फिरोज के साथ जैतपुर रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने गंभीरता के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया, इसी दौरान बाइक पर आते दिखाई दिए संदिग्ध युवकों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पुलिस ने दोनों को सरेंडर का अल्टीमेटम दिया, लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों की तरफ से फायरिंग जारी रही, पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब गोलियां चलाई तो उनमें से एक गोली अरशद के पैर में जाकर लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

इस दौरान फिरोज अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में घुसकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने जमीन पर गिरे अरशद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बरामद हुई बाइक के अंदर से विद्युत उपकरणों के कुछ हिस्से अपने कब्जे में लिए है। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी मौके से बरामद किया है।

भौरा कलां थाना प्रभारी ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया अरशद पिछले दो साल से फरार चल रहा था, उसके ऊपर जनपद में लूट, चोरी और हत्या के प्रयास सहित 15 से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने फिलहाल घायल हुए अरशद को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top