SSP की अभिनव पहल- सराहनीय कार्य करने वालों के लगेंगे पुलिस लाईन में फोटो

मुजफ्फरनगर। नये एसएसपी संजय कुमार जनता के प्रति और पुलिस के प्रति एक्टिव मोड में नजर आ रहे है। एसएसपी द्वारा निरंतर थानों व अन्य कार्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जा रहा है। ऐसे ही बीती रात भी एसएसपी संजय कुमार द्वारा डायल 112 का रेस्पोन्स टाइम चेक किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाईन में फोटो भी लगवाई जायेगी। ऐसे में पुलिस भी अपने काम करके प्रति एक्टिव रहेगी और जनता के सुरक्षा भी बेहतर तरीके से हो पायेगी। कप्तान की इस घोषण की सराहना की जा रही है।
गौरतलब है कि दिनांक 25.05.2025 की देर रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा जनपद के प्रत्येक व्यक्ति के मन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से डायल 112 व मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा संचालित दोपहिया चीता मोबाईल वाहनों का शिव चौक पर रेस्पान्स टाइम चेक किया गया था। इस दौरान अधिकतर चीता वाहन 5 मिनट के अन्दर मौजूद मिले थे। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहनों पर लाइट, सायरन आदि को चेक किया था तथा डियूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ भी किया गया था।
एसएसपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले 03 आरक्षियों/मुख्य आरक्षियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उनका पुलिस लाइन में फोटो भी लगाया जाएगा जिससे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन हो तथा वे और भी मनोयोग से अपराध नियंत्रण हेतु कार्य करें। पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए समय-समय पर खेल-कूद का आयोजन किया जा रहा है तथा स्पोर्टस इवेन्ट कराए जाते रहेंगे इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के अवकाश, वेलफेयर के सम्बन्ध में द्वारा मीटिंग की गयी है जिससे उनकी तनाव/समस्या दूर हो सके।