एसएसपी की दरियादिली- महिला के खिलौने खरीद बांट दिए बच्चों में

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा-2025 को निर्विघ्न, दुर्घटनामुक्त एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस बल एवं ATS टीम के साथ पैदल गश्त कर आमजन एवं शिव भक्त श्रद्धालुओं को सुरक्षा का एहसास कराया गया। पैदल गश्त के दौरान मानवीय पहल करते हुए खिलौने बेच रही महिला के सारे खिलौने खरीद कर एसएसपी ने बच्चों को बांट दिए।

गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैदी से डटा हुआ है। इसी क्रम में बीती रात मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा कांवड मार्ग (शिव चौक, झांसी की रानी रोड, भगत सिंह रोड ) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा कांवड मार्ग पर बिजली, पेयजल, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया
एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा एटीएस टीम व पुलिस अधिकारीगण के साथ पैदल गश्त कर आमजन एवं शिव भक्त श्रद्धालुओं को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एवं उनकी हर सम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवड मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने, शिव भक्त श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी/बडी सूचना से तत्काल आला अफसरों को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

पैदल गश्त के दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा जब सड़क से गुजर रहे थे तब उनकी नजर कांवड़ मार्ग पर खिलौने बेच रही एक महिला पर पड़ गई। वर्दी में सख्त मिजाज कप्तान संजय कुमार वर्मा का महिला का रात में खिलौने बेचते देख मन में उस महिला की मदद करने का ख्याल आया और उन्होंने उस महिला से सारे खिलौने खरीद कर उन खिलौनों को वही पर मौजूद कांवड़ देखने आए बच्चों में बांट दिया । विक्रेता महिला द्वारा एसएसपी संजय कुमार वर्मा का आभार व्यक्त किया तो यह दृश्य देखने वाले लोगों ने कप्तान की इस कार्यशैली की प्रशंसा भी की।