लापरवाही पर एसएसपी का एक्शन- पांच पुलिसकर्मी के निलंबित- मचा हड़कंप

लापरवाही पर एसएसपी का एक्शन- पांच पुलिसकर्मी के निलंबित- मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की ओर से लापरवाही के मामले को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत विभागीय कामकाज में लापरवाही और लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने विभागीय कामकाज में लापरवाही और लंबे समय से गैर हाजिर रहने वाले पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में थाना पूरा कलंदर के कंप्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ चौरसिया, यूपी-112 दफ्तर के आरक्षी मुनीराम मौर्य, रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी राजीव कुमार शर्मा, थाना पटरंगा के आरक्षी सिद्धांत आर्य तथा डीसीआरबी दफ्तर में तैनात महिला आरक्षित सोनी यादव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। एक कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन आरक्षियों तथा एक महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए जाने से अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूख को लेकर लापरवाह पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top