भ्रष्टाचार पर एसएसपी का एक्शन- रिश्वतखोरी में दरोगा व सिपाही सस्पेंड

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए रिश्वतखोरी के आरोपी दारोगा एवं सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। कुर्की का डर दिखाकर दोनों ने एक आरोपी के भाई से रिश्वत ली थी।
सोमवार को भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हमेशा अपनी नजर टेढ़ी रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दरोगा एवं सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि निलंबित किए गए दरोगा सुरेंद्र कुमार और सिपाही राजकुमार ने मोहल्ला गणेशपुरी निवासी सुशील की फरारी के मामले में उसके भाई नवीन कुमार को कुर्की का डर दिखाकर रिश्वतखोरी की थी।
बताया जा रहा है कि एक मामले फरार चल रहे मोहल्ला गणेशपुरी निवासी सुशील के न्यायालय की तरफ से कुर्की आदेश जारी हुए थे। इस पर थाने के दरोगा सुरेंद्र कुमार और सिपाही राजकुमार फरार चल रहे सुशील के भाई नवीन कुमार के घर पहुंचे थे और उन्होंने नवीन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
आरोप है कि दरोगा और सिपाही ने कुर्की का डर दिखा कर नवीन कुमार से ₹10000 मांगे थे, लेकिन नवीन ने देने से इनकार कर दिया था। फिर भी दोनों पुलिस कर्मियों ने नवीन कुमार से₹5000 झटक लिए थे।
इस मामले को लेकर नवीन डीआईजी के पास तक पहुंच गया और इस बाबत उसने शिकायत कर दी। डीआईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा को रिश्वतखोरी के मामले की जांच के आदेश दिए।
जांच में दोनों के दोषी पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज दरोगा एवं सिपाही को सस्पेंड कर दिया है