SSP ने कर दिए 7 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर - अखिल चौधरी बने SSI

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने देर रात 7 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर कर दिए हैं। अभी तक एसओजी में तैनात अखिल चौधरी को तितावी थाने का नया एसएसआई बनाया गया है ।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बीती रात थाना नई मंडी की टीपी नगर चौकी के प्रभारी मोहित कुमार को एसओजी टीम का प्रभारी बनाया गया है तो वही एसओजी से अखिल चौधरी को तितावी थाने का नया एसएसआई बनाया है।
इसके साथ ही एसएसपी ने संदीप कुमार को थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी टीपी नगर थाना नई मंडी, रजत सिंह को थाना छपार से थाना फुगाना , आयुष त्यागी को थाना खालापार से प्रभारी चौकी कस्बा छपार, शुभम त्यागी प्रभारी चौकी छपार को थाना रतनपुरी जबकि अनुराग सिंह को थाना रतनपुरी से थाना छपार भेजा गया है।
Next Story
epmty
epmty