अचानक थाने पहुंच गए एसएसपी- निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

अचानक थाने पहुंच गए एसएसपी- निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिखेड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना सिखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तदोपरांत एसएसपी द्वारा थानाक्षेत्र में शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सतर्कता एवं आमजन के प्रति शालीन व्यवहार अपनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

Next Story
epmty
epmty
Top