SSP का फेरबदल-7 इंस्पेक्टर इधर से उधर- थानेदार लाइन हाजिर

SSP का फेरबदल-7 इंस्पेक्टर इधर से उधर- थानेदार लाइन हाजिर
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सात इंस्पेक्टर इधर से उधर करने के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृंदावन थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी किया है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार संपन्न होने के बाद कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभाग में प्रशासनिक फेर बदल किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर अजय किशोर को थाना जमुना पार से हटाकर अब उन्हें मंगोर्रा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विदेश त्यागी को जमुना पार थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को मंगोर्रा से हटाकर एसएसपी द्वारा अब उन्हें पर्यटन थाना प्रभारी बनाया गया है। पर्यटन थाने के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे को अब एसएसपी द्वारा वृंदावन थाने की कमान सौंपी गई है।

मंगोर्रा में इंस्पेक्टर क्राइम के रूप में काम कर रहे अजीत सिंह को यहां से हटाकर अब उन्हें लोक शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। वृंदावन थाने के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल को एसएसपी ने लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। जिससे पुलिस विभाग में चर्चाओं का माहौल और अधिक तेज हो गया है।

इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह का पहले से स्थानांतरण निरस्त कर अब उन्हें समन पुलिस सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top