एसएसपी ने किया उद्घाटन- वूमेन टी-20 क्रिकेट लीग खेलेंगी महिलाएं

खतौली। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेस-5 के तहत आयोजित वूमेन टी-20 क्रिकेट लीग का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पारंपरिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की और सभी महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम खतौली के गांव भैसी स्थित अहलावत क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां कुल चार टीमें इस लीग में भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबला बिग बेशर और रनवे ब्लेसर टीमों के बीच खेला गया। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।
एसएसपी संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। खेल, शिक्षा या प्रशासन, हर जगह वे आगे बढ़ रही हैं। ऐसे आयोजन न केवल महिला प्रतिभाओं को पहचान देते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित भी करते हैं।
आयोजन समिति के अनुसार, इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। मिशन शक्ति के तहत यह पहल महिलाओं में आत्मनिर्भरता और टीम भावना को मजबूत करेगी।
पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। स्टेडियम में गूंजती तालियों ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। मिशन शक्ति फेस-5 की यह महिला टी-20 क्रिकेट लीग नारी शक्ति के उत्थान और खेल जगत में उनकी बढ़ती भागीदारी का प्रतीक बन रही है।
इस दौरान मोजूद रहे एसएसपी संजय सिंह सीओ, राम आशीष यादव, सीओ रुपाली, थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश बघेल, भैसी चौकी इंचार्ज नंद किशोर शर्मा व अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।
खोजी न्यूज़, रिपोर्ट- बिलाल अख्तर पत्रकार


