SSP ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च- ऐसे काम करने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा शासन की मंशानुरूप व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से नगर क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी बल के साथ (जो दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौजूद रहे) फ्लैग मार्च किया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 29.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा नगर क्षेत्रों(थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, खालापार, सिविल लाइन) के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी बल (सभी फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौजूद रहे) के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, संबंधित थाना प्रभारी सहित पुलिस व पीएसी के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया तथा बताया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने, मोडिफाइड मोटरसाइकिल, छेड़छाड़ करने वालों की सूचना पुलिस को दे, तत्काल कार्यवाही की जायेगी। साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की गईं की किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करे, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करे, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बने तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करे। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा चीता मोबाइल का रिस्पॉन्स टाइम भी चेक किया गया तथा सभी पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विधिक कार्यवाही भी की गई।