SSP ने स्कूल के वार्षिक समारोह में सपत्नीक बढ़ाया बच्चों का हौसला

मुजफ्फरनगर। शहर के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के वार्षिक समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सपत्नीक शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं उन्हें पढ़ाई करियर और अच्छे भविष्य से जुड़े उपयोगी टिप्स भी दिए।

शहर के विख्यात माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर नीलम राय वर्मा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वार्षिक समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पत्नी डॉ0 नीलम राय वर्मा को मोमेंटो एवं पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
एनुअल फंक्शन के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ, नृत्य, गीत एवं नाट्य मंचन किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा जमकर अत्यंत सराहा गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, आत्मसंयम, समय प्रबंधन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि एक सशक्त समाज और सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षित, जागरूक और नैतिक नागरिकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कानून के प्रति सम्मान ही किसी भी सफल नागरिक की पहचान है तथा कठिन परिस्थितियों में भी सत्य के मार्ग पर चलना ही वास्तविक सफलता है।

डॉ0 नीलम राय वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब शिक्षा के साथ संस्कार, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी भी जुड़ी हो। उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच अपनाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज के प्रति सहानुभूति रखने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और बच्चों को पुस्तकों, विज्ञान, कला एवं खेल आदि सभी क्षेत्रों में रुचि विकसित करनी चाहिए।


