पांच लाख रुपए के अवैध मादक पदार्थों के साथ इतने गिरफ्तार

पांच लाख रुपए के अवैध मादक पदार्थों के साथ इतने गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड में संचालित ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बरामद की है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम ने आरटीओ कार्यालय के पास सोमेश्वर नगर की ओर जाने वाले रास्ते के पास से एक अभियुक्त राजू भटनागर (39), निवासी नन्दू फार्म, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, को 7.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इससे बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग दो लाख 40 हज़ार रुपये है। इस अभियुक्त पर विभिन्न अपराधों के साठ से अधिक मामले दर्ज हैं।

सिंह ने बताया कि इसके अलावा, थाना सहसपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान, धर्मावाला से तिमली की ओर जाने वाले रास्ते से एक अन्य आरोपी अब्दुल गनी (19) पुत्र जहीर, निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट, विकासनगर, देहरादून, को लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक मूल्य की 08.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर, आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top