शुकतीर्थ मेला- डीएम SSP ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्था- श्रद्धालुओं..

शुकतीर्थ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भागवत नगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित किया जा रहे गंगा स्नान मेले का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुख तीर्थ पहुंचकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अधिनयस्तों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन के दोनों अधिकारियों ने गंगा स्नान करने के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके कुशलक्षेम भी पूछी।

जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा के शुक्रताल में आयोजित किए जा रहे कार्तिक गंगा स्नान मेला-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात एवं सुचारू व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया।

निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुख्य स्नान घाट, पार्किंग स्थलों, मार्गों, भीड़ नियमन, यातायात व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल को मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सजगता एवं आमजन के प्रति सौम्य व्यवहार बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग, लाउडहेलिंग व बैरिकेडिंग सिस्टम को निरंतर प्रभावी रखने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मेले में आए श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा मेला व्यवस्था से सम्बंधित सुझाव लिए।

जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संवाद के दौरान श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा, स्वच्छता व पुलिस व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मेला क्षेत्र में नियुक्त सफाई कर्मियों से संवाद स्थापित कर उनके कार्य की सराहना की और उन्हें निरंतर साफ-सफाई बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही श्रद्धा का प्रथम प्रतीक है, अतः प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई, सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


