पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियां- बदमाश को चखाया पीतल
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और गोली बारुद बरामद किये। पुलिस अधीक्षक नगर शंकरप्रसाद ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात्रि को सिकन्दराबाद पुलिस की टीम गुजर्र चौक पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध वैगनआर कार दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। कार चालक ने रुकने के बजाय तेज गति से भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर गैसूपुर नहर के निकट सड़क से नीचे उतर गई।
पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान प्रवीण उर्फ परविंदर निवासी जवां (जनपद अलीगढ़) के तौर पर हुयी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरामदगी में एक 315 बोर की तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा लूटी हुई वैगनआर कार शामिल है।
पुलिस ने बताया कि प्रवीण उर्फ परविंदर शातिर किस्म का कुख्यात अपराधी है, जो पैसे लेकर हत्या एवं अन्य गंभीर अपराध करता रहा है। वह थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के चर्चित मनोज गौतम हत्याकांड में शामिल था, जिसमें पैसे लेकर हत्या करने गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सं प्रदीप
वार्ता


