बॉलीवुड सिंगर को मारने आए शूटर्स की पुलिस से मुठभेड़ - 4 बदमाश घायल

बॉलीवुड सिंगर को मारने आए शूटर्स की पुलिस से मुठभेड़ - 4 बदमाश घायल

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर की हत्या करने आए भाड़े के शूटरों के साथ हरियाणा एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चार शूटर पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि उनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है।

गौर तलब है कि हरियाणा एसटीएफ और गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सिंरघानिया और दीपक नांदल हत्या करने की फिराक में है। बताया जाता है कि इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और पुलिस टीम ने गुरुग्राम के पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में संदिग्ध शूटर की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि इसी बीच पुलिस टीम को बिना नंबर प्लेट की एक इनोवा कार जाती हुई दिखाई दी ।

पुलिस को जब संदिग्ध कार पर शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी को घेरने की कोशिश की जिसमें गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें झज्जर के रहने वाले विनोद पहलवान, पदम, शुभम उर्फ काला, गौतम और आशीष निवासीगण सोनीपत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इनमें से चार शूटर के पैर में गोली लगी हुई है। पुलिस ने चारों घायल बदमाशों को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जाता है कि विदेश में बैठकर गैंग चला रहे दीपक नांदल और रोहित ने इन शूटरों को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या के लिए टारगेट दिया था। बताया जाता है कि राहुल फाजिलपुरिया पर इससे पहले भी एक बार हमला हो चुका है । इसके साथ ही राहुल के फाइनेंसर की भी हत्या की जा चुकी है। हरियाणा एसटीएफ बदमाशों से पूछताछ में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top