सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता- तीन माओवादी मुठभेड़ में ढेर

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता- तीन माओवादी मुठभेड़ में ढेर
  • whatsapp
  • Telegram

रांची। सुरक्षा बलों की प्रतिबंधित माओवादी गुट झारखंड जन मुक्ति परिषद के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं। मौके से सुरक्षा बलों द्वारा हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बुधवार को झारखंड के गुमला जनपद के घाघरा थाना क्षेत्र का लवदाग जंगल उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जब झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की।

टीम को देखते ही माओवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोलियां चलाई तो उनकी चपेट में आकर तीन कुख्यात माओवादी मारे गए, जबकि इस दौरान दो अन्य फरार होने में कामयाब रहे।

मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एक AK- 56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल शामिल है। इसके अलावा कई मैगजीन और कारतूस भी पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं।

सुरक्षा बलों के हाथों मुठभेड़ में मारे गए तीन उग्रवादियों में से एक की पहचान बैलगडा गांव के रहने वाले दिलीप लोहरा के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और कई मामलों में वांछित भी चल रहा था। मुठभेड़ में मारे गए बाकी बचे दो अन्य माओवादियों की पहचान के प्रयास के जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top