वोटर अधिकार यात्रा में समर्थकों व पुलिस में धक्का मुक्की- पेड़ व....

वोटर अधिकार यात्रा में समर्थकों व पुलिस में धक्का मुक्की- पेड़ व....

औरंगाबाद। मतदाता सूची के रिवीजन के खिलाफ बिहार में निकाली जा रही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा औरंगाबाद से गया जी पहुंच गई है। राहुल की यात्रा को लेकर युवाओं में बड़ा क्रेज दिखाई दिया है। इस दौरान राजद व कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई है।


सोमवार को वोटर रिवीजन के खिलाफ निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद से चलकर गया जी पहुंच गया है।

फिलहाल गया जी के डबूर में रुके राहुल गांधी के काफिले में पब्लिक के बीच भारी हलचल पैदा कर दी है। गया जी में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर युवाओं में भारी क्रश दिखाई दिया है।


बड़ी संख्या में युवा इस अधिकार यात्रा में शामिल हुए दिखाई दिए हैं। हालात ऐसे उत्पन्न हुए कि लोग राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव को देखने के लिए बसों की छतों एवं पेड़ पर चढ़ गए। इस दौरान दोनों राजनीतिक दलों के समर्थकों की पुलिस के साथ हल्की धक्का मुक्की भी हुई है।

युवाओं का कहना है कि वह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने के लिए आए हैं, क्योंकि उन्हें उन दोनों से उम्मीद है। बिहार में वैसे तो पेपर लीक हो रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top