लूट, झपटमारी व चोरी के अपराधी दबोचे गए, छह से अधिक मामले सुलझे

नई दिल्ली, मध्य दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई से लूट, झपटमारी और चोरी की अनेक वारदातों का सफलतापूर्वक सुलझा लिया हैं। पुलिस टीम ने अज्ञात मामलों को सुलझाने से लेकर मौके पर झपटमार को पकड़ने और कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप, कुल मिलाकर छह से अधिक मामले हल हुए हैं और चोरी तथा झपटे गए मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने शनिवार को बताया कि पुलिस अपराधियों पर निरंतर शिकंजा कस रही है और तकनीकी एवं मानवीय निगरानी के बल पर अपराधियों तक पहुँच सुनिश्चित कर रही है।
इस दौरान पटेल नगर पुलिस ने 16 सितंबर को हुई लूट की एक घटना को सुलझाया है। शिकायतकर्ता से मोबाइल और 4 हजार रुपये लूट लिए गए थे। एसीपी सुनील कुमार और एसएचओ नवीन कुमार के निर्देशन में गठित दल ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर दो नाबालिगों को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर लूटा गया एक मोबाइल, चोरी का एक मोबाइल और एक आईफोन बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के तीन चोरी और लूट के मामले सुलझे हैं।
एक अन्य त्वरित कार्रवाई 16 सितंबर की शाम जामा मस्जिद क्षेत्र में हुई। बीएसएफ के एक जवान का मोबाइल झपटकर दो बदमाश भाग रहे थे। जवान के शोर मचाने पर क्षेत्र में गश्त कर रहे एएसआई नीरज त्यागी और कांस्टेबल सुमित ने पीछा कर एक आरोपी खुरशीद उर्फ बोना (22) को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया। उसके पास से लूटा गया वीवो मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और उसका साथी अनजान लोगों को आसान शिकार मानते थे।
मध्य जिला के विशेष स्टाफ को भी बड़ी कामयाबी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर, टीम ने अजमल खां पार्क से कुख्यात चोर मोहम्मद इमरान उर्फ जुनैद को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से लूट, चोरी और शस्त्र अधिनियम सहित सात से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल मिले। पूछताछ में उसने डीबीजी रोड और कमला मार्केट क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को स्वीकार किया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अपराधियों पर दबाव बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।