गुम हुए कुत्ते को लेकर RI ने कांस्टेबल पर उतारा नजला- की बेल्ट से पिटाई

खरगोन। गुम हुए कुत्ते को लेकर आधी रात के बाद घर बुलाए गए कांस्टेबल की आरआई द्वारा बेल्ट से पिटाई की गई। इस दौरान गालियां बकने के साथ-साथ कांस्टेबल को नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर एसपी द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बुधवार को खरगोन में पालतू डॉग के गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा कांस्टेबल की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार हुए कांस्टेबल का आरोप है कि रिजर्व इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी ने आधी रात को घर बुलाकर उसे जाति सूचक अपशब्द कहे और बेल्ट से बुरी तरह से पिटाई की। सोशल मीडिया पर 23 अगस्त को हुए मामले की चोट दिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पीड़ित कांस्टेबल राहुल चौहान की ओर से बुधवार को अजाक थाने में अनुसूचित जाति जनजाति मामले को लेकर लिखित शिकायत दी गई है।

वायरल हो रहे वीडियो में कांस्टेबल अपने हाथ, पैर, कमर और पीठ पर पड़े नीले निशान दिख रहा है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि 23 अगस्त की रात तकरीबन 10:00 बजे गुम हुआ आर आई का पालतू कुत्ता तकरीबन 20 घंटे बाद अगले दिन की शाम को घर के पास ही मिल गया था।