रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व अधिकारी को किया अरेस्ट

रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व अधिकारी को किया अरेस्ट

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को पुंछ जिले में रिश्वत लेने के मामले में एक राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार एसीबी को पटवारी मोहम्मद जमील द्वारा रिश्वत मांगने शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को गांव धरा में स्थित जमीन के खसरा गिरदावरी की सत्यापित प्रतियों यानी राजस्व रिकॉर्ड की जरूरत थी। इसके लिए उसने 26 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन जमील उसी की सत्यापित प्रतियां उपलब्ध कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने कानून के तहत आरोपी लोक सेवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसीबी से संपर्क किया। प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच की गयी, तो लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुयी। इसके बाद राजौरी के एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी।

जांच के दौरान एक टीम का गठन किया गया और टीम ने एक सफल जाल बिछा कर आरोपी लोक सेवक को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एसीबी टीम द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद आरोपी व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में पुंछ में आरोपी के आवासीय घर में भी तलाशी ली गई। प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top