लूट के लिए दंपति का मर्डर करने वाला राजू खान ढेर- मुठभेड में सिपाही...

लूट के लिए दंपति का मर्डर करने वाला राजू खान ढेर- मुठभेड में सिपाही...

फिरोजाबाद। लूट के लिए घर के बाहर खाली प्लाट में रखवाली के लिए सो रहे पति-पत्नी की हत्या करने वाले 50000 रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर ठिकाने लगा दिया है। बदमाश का मुकाबला कर रहे एसओजी के जवान को भी गोली लगी है। कांस्टेबल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिकोहाबाद के अवागंगा रोड पर इसी साल की 4 मार्च की रात को मुन्नालाल एवं उसकी पत्नी मिथिलेश घर के बाहर खाली पड़े प्लाट में बंधें पशुओं की रखवाली के लिए वही चारपाई डालकर सो रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश ने लूटपाट के उद्देश्य से चारपाई पर सो रहे दंपति की हत्या कर दी थी। लूट के लिए दंपति की हत्या करने का यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था। उसी समय से पुलिस मर्डर करके फरार हुए बदमाश की तलाश में लगी थी। बदमाश पर ₹50000 का इनाम भी डिक्लेयर किया गया था।

शुक्रवार की तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दंपति की हत्या करने वाला बदमाश एटा रोड के पास किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। यह जानकारी मिलते ही तुरत फुरत में एसओजी एवं शिकोहाबाद पुलिस की टीम गठित की गई और संयुक्त ऑपरेशन के तहत दोनों टीमों ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली।

पुलिस से खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सरेंडर की चेतावनी का कोई असर नहीं होने पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली लगने से बदमाश और एसओजी का एक सिपाही घायल हो गया।

कांस्टेबल के बाजू में बदमाश की गोली लगी, पुलिस घायल हुए बदमाश और कांस्टेबल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर एसओजी कांस्टेबल का उपचार शुरू कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पुलिस के हाथों ढेर हुए बदमाश की पहचान₹50000 के इनामी राजू खान पुत्र कल्लू खान निवासी रैपुरा किराए का मकान थाना रामगढ़ फिरोजाबाद और हाल पता डीके पुरम शंकरगढ़ की पुलिया थाना शाहगंज आगरा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बदमाश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top