सात राज्यों में छापा- डिजिटल फ्रॉड करने वाले गिरोह के 10 ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी पुलिस ने सात राज्यों में छापामार कार्यवाही करते हुए पब्लिक के साथ डिजिटल फ्रॉड करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू किया है।
बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल डिजिटल फ्रॉड एवं एक्सटॉर्शन सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन मास्टरमाइंड समेत दस ठगों को सात राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किया गया गिरोह देश भर में पहले अपने नेटवर्क के माध्यम से लोगों को डिजिटल फ्रॉड एवं ब्लैकमेलिंग का शिकार बन रहा था। गिरोह के खिलाफ सात राज्यों में 61 शिकायत दर्ज हो चुकी है।
अभी तक पुलिस द्वारा की गई जांच में 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई थी।
पकड़े गए गिरोह के सदस्य इंटरनेशनल स्तर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑनलाइन पेमेंट एप्स के माध्यम से फर्जी कॉल्स से फंसा कर वसूली और करता था।


