छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन- पुलिस का लाठीचार्ज- दूर तक खदेड़ा

चंडीगढ़। यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की डिमांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट और पुलिस आमने-सामने आ गए। मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर जाने वाली सड़के जाम होने की वजह से बच्चों को स्कूल से लाने वाले पेरेंट्स भी फंस गए। धक्का मुक्की और गेट तोड़ने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और स्टूडेंट की भीड़ को दूर तक खदेड़ा।
सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की डिमांड को लेकर इकट्ठा हुए स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर जाने वाली सारी सड़कों के जाम हो जाने से बच्चों को स्कूल से लाने वाले पेरेंट्स भी रास्ते में फंस गए।

स्टूडेंट ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के बाद पीजीआई के सामने गेट नंबर 1 को तोड़ दिया, हालांकि उन्हें रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर गेट पर चढ़ी, लेकिन स्टूडेंट गेट को तोड़कर ही माने।

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बैरिकेड्स तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने डंडे फटकारते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़कर रास्तों को खुलवाया है।


