कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू- डीएम एसएसपी में बैठक कर की समीक्षा

कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू- डीएम एसएसपी में बैठक कर की समीक्षा

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू करते हुए अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों की ओर से अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के संबंध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों व पूर्व में घटित घटनाओं की समीक्षा की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प, मेडिकल एवं एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक तत्वों एवं सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने,अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से समय-समय पर मीटिंग कर नियमों के अनुरुप व निर्धारित डेसिबल में ही डीजे का प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने, शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हें पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त कराने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संवेदशनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजकता/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग, जल विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय व राज्य मार्ग प्राधिकरण सहित अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव सहित पुलिस व प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top