नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता- फरार चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की पुलिस ने मंगलवार को बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चिट्टा तस्कर अभिनय तिवारी उर्फ लवली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस चौकी बिरेझर को गत पांच अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुरूद निवासी अमन चंद्राकर और दुष्यंत चंद्राकर रायपुर से बाइक में हेरोइन (चिट्टा) लेकर लौट रहे हैं। मौके पर ग्राम बिरेझर, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चंद्राकर हार्डवेयर के पास नाकेबंदी कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 91500 से अधिक के सामान बरामद की। इनमें 39000 मूल्य के 4.85 ग्राम हेरोइन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद मोबाइल डाटा और पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के तार अभिनय तिवारी उर्फ लवली से जुड़े हैं।
गिरफ्तार आरोपी अभिनय तिवारी उर्फ लवली (35) निवासी आमातालाब रोड, गौरा चौरा के पास, धमतरी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। आरोपी लवली के खिलाफ पहले से थाना सिटी कोतवाली में गत 26 मार्च को एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
धमतरी पुलिस ने नाकेबंदी और अन्य कार्रवाई के जरिए एक-एक कर पूरे गिरोह के आरोपी सलाखों के पीछे भेजे हैं।