नये साल से पहले एसपी का फेरबदल-कई थानेदार किये इधर से उधर

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने विदाई ले रहे साल की चला चली की बेला के मौके पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में फेर बदल करते हुए कई थानेदारों को इधर से उधर किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा की ओर से जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत नए साल के पहले चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत गई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
कप्तान की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को यहां से हटाकर अब उन्हें मंडावली थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने किरतपुर की थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी का यहां से तबादला करते हुए अब उन्हें साइबर क्राइम के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
पुलिस अधीक्षक ने मंडावली थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को यहां से हटाकर अब उन्हें किरतपुर थाने की कमान सौंपी है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से किया गया यह संक्षिप्त फेर बदल जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


