चोरों पर पुलिस का शिकंजा- पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजे जेल

चोरों पर पुलिस का शिकंजा- पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजे जेल

सहारनपुर। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर चोरी के ताबें के तार कुल वजन ग्राम 900 किलो 23, तांबे के जले हुए केवल व तार कुल वजन 14 किलो ग्राम 100 तथा एल्युमिनियम के तार कुल वजन ग्राम 350 किलो 5 सहित 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 18.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग व गश्त के दौरान चोरी के ताबें के तार कुल वजन 23 किलो 900 ग्राम, तांबे के जले हुए केवल व तार कुल वजन 14 किलो 100 ग्राम तथा एल्युमिनियम के तार कुल वजन 5 किलो 350 ग्राम सहित 03 शातिर अभियुक्तगण 1. मोहित पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी देवला थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उम्र 25 वर्ष, 2. राहुल पुत्र कल्लूराम निवासी सरकडी खुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उम्र 26 वर्ष, 3. हसीन पुत्र अनीश निवासी लुहानी सराय थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर उम्र 21 वर्ष से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे चोरी का तार बरामद किया गया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि साहब इस तार जिनको हम दोनो ने रामपुर मनिहारान में मकान, व अन्य क्षेत्रो की ट्यूबैलो से चोरी किया था। रात्रि के समय हम ट्यूबैलो पर जाते हैं उन पर लगे मोटर को तोडकर अन्दर का तार और कटाऊट को तोडकर तांबे के पार्ट को निकाल लेते है तथा केबिलो के तारो को जलाकर उनके अन्दर के तार को निकाल लेते है और कबाडी की दुकान पर बेच देते है, आज हम इन सभी चोरी किये गये तांबे व सिल्वर के तारो को इस कबाडी हसीन को बेचने आये है, हमारे चोरी के सामान को यह हसीन कबाडी ही खरीदता है और पहले भी हम कई बार कबाडी हसीन को चोरी तार बेच चुके है।

Next Story
epmty
epmty
Top