मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला-PRV को नुकसान

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला-PRV को नुकसान
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला करते हुए पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। सूचना पर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए भिजवाया। पुलिस ने अंधेरे में भागने में सफल रहे आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सुंदलहेड़ी में बीती रात मारपीट होने की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर ग्रामीण ने पथराव कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पीआरवी 0962 पर तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, चालक नरेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार को कंट्रोल रूम से गांव सुंदलहेड़ी में मारपीट होने की सूचना मिली।

कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस टीम की सावन नामक व्यक्ति के साथ बहस हो गई। उसने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की कोशिश की और पीआरबी गाड़ी पर पथराव कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी के पीछे छिपकर अपनी जान बचाते हुए कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान पथराव की चपेट में आकर पीआरवी का अगला शीशा टूट गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी सावन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। बाद में पुलिस ने देर रात गांव में दबिश देते हुए सावन को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में सावन के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने पथराव करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि सरकारी कामकाज में बाधा डालने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top