चेन स्नेचिंग की वारदात करने वालों को पुलिस ने चखाया अपने पीतल का मजा

चेन स्नेचिंग की वारदात करने वालों को पुलिस ने चखाया अपने पीतल का मजा

लखनऊ। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की है ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की जॉर्ज टाउन थाना पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि थाना इलाके के हासिमपुर ब्रिज के पास दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस टीम ने जब इन बदमाशों की तलाश की तो पुलिस को दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई पड़े। बताया जाता है कि पुलिस टीम ने जब उनको रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी पीछा करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश आजम खान और मंसूर अहमद निवासी झूंसी जनपद प्रयागराज को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चेन स्नेचिंग की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। कई दिन पहले भी उन्होंने थाना इलाके में एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top