युवती को छेड़ने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक- मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर

युवती को छेड़ने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक- मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर
  • whatsapp
  • Telegram

मुरादाबाद। एसएसपी सतपाल अंकल के निर्देशन में थाना नागफनी पुलिस ने युवती को सरेराह छेड़ने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीती रात नागफनी थाने की पुलिस गश्त पर थी।इस दौरान जिगर कालोनी पार्क के किनारे बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर एक युवक आता दिखायी दिया।पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर उसने बाइक विपरीत दिशा को मोड़ दी। चांदमारी घाट के समीप बाइक फिसल गई और संदिग्ध ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बांये पैर में गोली लगी और उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल ले जाया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम आदिल निवासी ऊमरी कलां थाना कांठ, मुरादाबाद बताया है। आरोपी के कब्जे से एक बगैर नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, 315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पूछताछ में उसने बताया कि वह डिप्टी गंज चौराहे स्थित एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर है। तीन अगस्त को नागफनी थाना क्षेत्र के गोल कोठी इलाके की गली से गुजर रही बुर्के वाली युवती को पीछे से आकर दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। इस दौरान शोर मचाने पर मौके से भाग गया था। इस संबंध में सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है। जिसके डर से वह जहां तहां पुलिस से छिपता घूम रहा था।

सीसीटीवी फुटेज़ वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने तथा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से जानलेवा हमला करने के आरोप में आदिल के विरुद्ध थाना नागफनी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top