रिश्वतखोरी के चक्कर में गिरी गाज- SP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने रिश्वत लेने के आरोपी थानेदार पर कार्यवाही की गाज गिरते हुए प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया ह। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्यवाही में रिश्वत लेने की पुष्टि हुई है।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को एक पीड़ित से पैसे लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
मिल रही खबरों के मुताबिक 15 नवंबर को स्योहारा थाने पहुंचे गांव महुपुरा के रहने वाले बालकरण सिंह ने अपने पुत्र से जुड़े विवाद की शिकायत की थी।
आरोप है की शिकायत दर्ज करने की एवज में थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण से अवैध वसूली की। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच सीओ धामपुर के माध्यम से कराई गई।
जांच में पीड़ित ग्रामीण से पैसे लेने के आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को अब स्योहारा थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार सिंह को अब हल्दौर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।


